अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बलौदा पुलिस ने 85 नग सिरप और 900 नग टेबलेट के साथ आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा प्रशांत सिंह ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा के द्वारा अवैध मादक पदार्थो , जुआ सटटा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुख्यालय जांजगीर निकोलस खलखो के दिशा निर्देश पर उन्नीस नवंबर को मुखबीर की सूचना के आधार आरोपी आशीष देव रात्रे पिता देव प्रसाद रात्रे निवासी अंगारखार के कब्जे से गोयल सूपर बाजार के पास बिलासपुर रोड बलौदा में आरोपी के कब्जे से (1) codistar cough syrup (फोडी स्टार) 100 ml वाला कुल 35 नग कीमती 4.585 रुपये (2) chlorpheniramine maleate and codeine phosphate syrup PLANOKUF (प्लेनोकाफ) सिरप 50 नग प्रत्येक में 100 ml भरा कीमती 8,297.5 रुपये , (3) Nitrazebam tablets IP Nitrosun 10 टेबलेट कुल 900 नग कीमती 3,870 रुपये है। कुल कीमती 16,752.50 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 21 (ख), 22, एन डी पी एस एक्ट का घटित कर पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया ।उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी बलौदा के मार्गदर्शन में हुआ , जिसमें सउनि युगल किशोर शर्मा , आरक्षक विरेन्द्र टण्डन , मो. शहबाज खान , श्रीकांत सेंगर , जितेन्द्र कुरे की सराहानीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.