किसानो का दाना-दाना धान खरीदने की बात कहने वाले राज्य सरकार बारदाना देने में असमर्थ - पुष्पेंद्र चंद्राकर
गुण्डरदेही भानराम साहू :विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीदी मे 25 प्रतिशत बारदाना किसानों से लेने के बेतुके मौखिक आदेश के लिए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने राज्य सरकार पर तंज कसा उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा कि किसानों से धान का दाना-दाना खरीदने की बात कहने वाली प्रदेश सरकार आज बारदाना खरीदने में असमर्थ हो चुकी है और 25 प्रतिशत बारदाना किसानों से लेने की बात कह रही है जबकि इसके लिए विभाग के पास सरकारी निर्णय का कोई लिखित आदेश नहीं है। उन्होंने किसानों को आग्रह करते हुए कहा कि धान खरीदी में बारदाना के विषय में समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है 25 प्रतिशत बारदाना किसानों से मांगना पूर्णत: गलत है इसकी जानकारी अभी तक विभाग के पास लिखित में नहीं आया है
इसलिए क्षेत्र के किसान 25 प्रतिशत बारदाना सरकार को देने हेतु बाध्य न हों। उन्होंने राज्य सरकार की धान खरीदी की नीति को अविवेकपूर्ण बताते हुए कहा कि पिछले समय किसानों ने 50-60 रुपये की दर से बारदाना खरीदकर समिति के माध्यम से सरकार को दिया था लेकिन इसके एवज में सरकार द्वारा मात्र 15 रुपये की राशि वापस की गई और कई जगहों पर किसानों को 15 रुपये का भुगतान भी नहीं हुआ है। बालोद जिले में धान खरीदी के लिए 32 हजार गठान बारदाना की आवश्यकता होती है
और विभाग द्वारा दिए गए जानकारी अनुसार 28 हजार गठान बारदाना मार्कफेड के पास बालोद जिले में उपलब्ध है ऐसी परिस्थितियों में किसानों से 25 प्रतिशत बारदाना की मांग करना न्यायोचित नहीं है। गत दिनों जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में भी किसानों से बारदाना नहीं लेने व मार्कफेड के बारदानों से ही खरीदी करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन छत्तीसगढ़ शासन धान खरीदी से बचने तथा किसानों को परेशान करने रोज नए पैंतरे चल रही है जिसका माकूल जवाब समय आने पर दिया जाएगा
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.