भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद ने घेरा नेशनल एवं स्टेट हाईवे, प्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट टैक्स घटाने की मांग।
सी एन आई बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट।
बालोद :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में वेट टैक्स घटाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा झलमला तिराहे पर 2 घंटे तक चक्का जाम किया गया जिसके तहत विधानसभा के हिसाब से तीनों मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया वहीं प्रशासन पूरी तरह रूट डायवर्ट करने में लगी रही परंतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने ऐसे ऐसे जगहों पर चक्का जाम किया था जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित स्टेट हाइवे व छोटे बड़े सभी मार्ग प्रभावित हुए कृष्णकांत पवार ने कहा कि 2 घंटे तक हमारा चक्काजाम आम जनता के हित में था और आम जनता का भी समर्थन मिला साथ ही स्थानीय प्रशासन का भी समर्थन मिला इसमें महिला मोर्चा संहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ व मुख्य संगठन के लोग प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता जनप्रतिनिधि शामिल रहे और पूरी तरह सड़कों पर बैठकर रोड जाम कर दिया गया।
जनता के हित में सरकार ले फैसला
भारतीय जनता पार्टी के जिला के नेताओ व पुर्व विधायको ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटा देने के बावजूद छत्तीसगढ़ में वैट नहीं घटाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि यहां की सरकार अपनी वाहवाही लूटाने में लगी हुई है झूठी वाहवाही के चक्कर में आम जनता को परेशान कर चुकी है कथित रूप से यहां की सरकार अपने आप को जनता की हितैसी बताती है परंतु जनता के हित में निर्णय लेने जैसा कोई भी काम यहां की कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं की गई है जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं जब लोगों को राहत देने केंद्र सरकार द्वारा वेट टैक्स में कमी की गई है तो यहां की राज्य सरकार को वैट टैक्स घटाने में क्या आपत्ति है क्या वह जनता के हितों की ओर प्रतिबद्ध नहीं है।
जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर देश को राहत प्रदान की है और राज्यों से अपने-अपने हिस्से के वैट को घटाने की अपील की है।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राकेश यादव, यशवंत जैन, यज्ञदत्त शर्मा, लेख राम साहू, किशोरी साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू,वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, देवेंद्र जयसवाल, देवलाल ठाकुर, ठाकुर राम चंद्राकर, सुशीला साहू, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, संजय दुबे ,अनीता कमेटी, पालक ठाकुर, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,मनीष झा, रूपेश सिन्हा, प्रवेश जैन, दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू ,दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, राकेश द्विवेदी, सुरेश केसरवानी, थानसिंह मंडावी, मेहतर नेताम ,संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी ,जितेंद्र साहू, कासिम कुरेशी, विक्रम ध्रुव, पवन सोनबरसा, खिलेश्वरी साहू ,कृतिका साहू ,मोंटी यादव ,विनोद कौशिक, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,प्रेमलता साहू, कमलेश सोनी ,याद राम साहू ,दयानंद साहू, राजीव शर्मा ,लोकेश श्रीवास्तव ,प्रकाश साहू ,दानवीर साहू, खेमलाल देवांगन ,विकास जैन, भानुमति साहू ,मोनू चौधरी ,किरण सिन्हा, गीता मरकाम, एकांत संजय साहू, संदीप साहू, पार्थ साहू, केशव साहू, अश्वन बारले, कल्याण साहू ,देवीलाल डडसेना ,भोला साहू, दुर्जन साहू ईशाप्रकाश साहू, मनोहर सिन्हा आदि सौकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.