करगीरोड-रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर आंदोलन की चिंगारी फिर से भड़की...मंगलवार से स्टेशन के बाहर आमरण-अनशन शुरू।
नगर-संघर्ष-समिति में शामिल राजनीतिक-दलों के जनप्रतिनिधियों सहित सभी वर्गों ने दिया समर्थन...अगले एक-दो-दिनों के अंदर आंदोलन तेज करने की रूपरेखा होगी तैयार।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
करगीरोड-कोटा:-करगीरोड-रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज के लिए नगर-संघर्ष-समिति के द्वारा आवेदन-निवेदन रेल-रोको किया आंदोलन किया गया...सांसद-विधायक की उपस्थिति में जीएम/डीआरएम को ज्ञापन के बाद केवल आश्वासन का झुंनझुना थमाया गया है..29-सितंबर के बाद से लेकर वर्तमान तारीख तक रेलवे बोर्ड व उसके मातहतों के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है..ट्रेनों के स्पेशल का टेग हटने के फैसले के बाद भी नियमित रूप से रुकने वाली ट्रेनों का स्टापेज अब तक नही हो पाया है।
अंधी-बहरी रेलवे-बोर्ड व उसके मातहतों को जनता के सड़क में आए बिना न ही कुछ दिखाई देता न ही कुछ सुनाई देता..इसी कड़ी में नगर-संघर्ष समिति-से जुड़े राहुल गुप्ता (मोनू) के द्वारा करगीरोड-रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टापेज के होने तक मंगलवार 30-नवंबर से अनवरत रेलवे स्टेशन के बाहर आमरण-अनशन (भूख हड़ताल) करने का ज्ञापन रेलवे प्रबंधन के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा गया साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीएम-कोटा सहित थाना प्रभारी को भी सौंपी गई है इसके पूर्व नगर-संघर्ष-समिति के द्वारा 29-सितंबर को जीएम/डीआरएम रेलवे बिलासपुर को बिलासपुर सांसद अरुण साव व कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी की उपस्थिति में 15-दिनों के अल्टीमेटम के साथ ज्ञापन सौपा जा चुका है..
राहुल गुप्ता के द्वारा ट्रेनों के स्टापेज को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन से एक बार फिर नगर की जनता के साथ नगर के सभी दलों के जनप्रतिनिधियों-बुद्धिजीवी-व्यपारियों-समाजिक कार्यकर्ताओ में आंदोलन की चिंगारी सुलग चुकी है।
नगर-संघर्ष-समिति में शामिल कोटा नगर के सभी वर्गों के द्वारा राहुल-गुप्ता के आमरण अनशन को समर्थन देते हुए राहुल गुप्ता के साथ और भी लोगो के द्वारा आमरण अनशन में बैठने की बात कही गई है..नगर संघर्ष समिति में शामिल सभी वर्गों सहित राजनीतिक-दलों के जनप्रतिनिधियों ने अगले एक-दो दिन में आंदोलन को और तेज करने की रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई है..साथ ही रेलवे प्रबंधन सहित जिला-प्रशासन को अवगत भी कराया गया है..कि राहुल गुप्ता को अकेला न समझा जाए नगर-संघर्ष समिति के सभी-वर्गों का राहुल को समर्थन है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.