आबकारी विभाग की टीम ने रट्टा में की छापामार कार्यवाही15 हजार 750 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त
बालाघाट- आगामी पँचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 23 दिसंबर 2021 को कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में ग्राम रट्टा में छापामार कार्यवाही कर 15 हजार 750 रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है।
अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 23 दिसंबर को ग्राम रट्टा में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम रट्टा मे अलग अलग घरों एवं नहर किनारे बोरियों मे भरा हुआ लगभग 150 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 35 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 प्रकरण पँजीबद्ध किये गये है । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया । जब्त महुआ लाहन एवं शराब की कीमत लगभग 15 हजार 750 रुपये है । आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे । इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.