बालोद जिला म्यु-थाई संघ के तत्वाधान में 20 वीं राज्य स्तरीय म्यु-थाई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
दल्लीराजहरा :- शुक्रवार को बालोद जिला म्यु-थाई संघ के तत्वाधान में 20 वीं राज्य स्तरीय म्यु-थाई चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ पुराना बीएसपी स्कुल क्रमांक 6 के ग्राउण्ड में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तपन सुत्रधार मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा माइन्स अध्यक्षता अनिल खोब्रागढ़े जिला अध्यक्ष म्यु-थाई संघ , विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लखन साहू, प्रदेश सचिव अनीश मेनन होगें।

जिसमें बालोद, दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर , बलौदाबाजार, जगदलपुर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, राजनांदगांव सहित अन्य जिलो के बालक एवं बालिकाएं कुल 270 खिलाड़ी भाग ले रहे है।विजेता खिलाडि नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगें।
प्रतियोगिता के रेफरी जज अंतराष्टीय स्तर के हरबंश कौर बालोद, प्रणवं शंकर साहू राजनांदगांव और कोरबा से प्रवेश देंवांगन तथा राष्टीय स्तर के रेफरी जज अमन यादव , मिलन मरई, टिकेश्वरी साहू, टामिन साहू, स्नेहा रेडडी, अमित सिंह, ओकांर साहू होगें।

CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.