25 दिसंबर को पदम श्री डॉ भारती बंधु जी का कबीर भजन ग्राम-बोदेला में
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर राजनांदगांव जिला के तुमडीबोड समीपस्थ ग्राम बोदेला में दिनांक 25 दिसंबर 2021 को दोपहर 1बजे से पदम श्री डॉ भारती बंधु जी के द्वारा कबीर भजन की प्रस्तुति देंगे। ग्राम बोदेला में दिव्य सत्संग प्रवचन का आयोजन दिनांक 24 एवं 25 दिसंबर से परम पूज्य महात्मा श्री लेखचंद साहेब जी ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग अपने संत मंडली के साथ पधारकर जिज्ञासु भक्त हंसजनों को सत्संग प्रवचन -भजन के माध्यम से लाभान्वित कराएंगे। जिसमें क्षेत्र से अनेकों गणमान्य भक्त हंसजनों को सादर आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सद्गुरु कबीर आश्रम पेंडरी के प्रबंधक श्री योगदास साहू जी ने दी है। मोबाइल नंबर 99261-59067

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.