Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, December 24, 2021

आज के लिए राशिफल (24-12-2021)

 


आज के लिए राशिफल (24-12-2021) 


मेष

24-12-2021


 निवेश करने के लिए आज अच्छा दिन नहीं है। बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है। किसी भी कार्य में सफलता न मिलने से निराशा आने की संभावना है। साहित्य या अन्य किसी सृजनात्मक कला के प्रति रुचि रहेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें, अच्छे लम्हों का अनुभव करेंगे। मेष राशि वाले आज अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योंकि वे सक्रिय रूप से आपके रिश्तों में झुकाव बनाने की कोशिश करेंगे। सूर्यदेव को जल अर्पित करें, धन लाभ होगा।



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : नीला रंग



 

---------------------------------------


वृष 

24-12-2021


 अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। होशियारी से निवेश करें। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। गायत्री मंत्र का जप करें, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 1


भाग्यशाली रंग : हरा रंग 



 

---------------------------------------


मिथुन 

24-12-2021


 आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है। नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं। रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं। किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है। आज आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं। अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें। शिव चालीसा का पाठ करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग 



 

---------------------------------------


कर्क 

24-12-2021


 आज आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई है। हालांकि स्थिरता आने में थोड़ा और समय लग सकता है। किसी काम की वजह से आपको घूमने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है। आज किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। घर में आपकी मदद से कई काम पूरे हो सकते हैं। आपको तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए। इससे आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। किसी छोटे बच्चे को पेन गिफ्ट करें, आपकी सभी समस्याओं का हल होगा। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 2


भाग्यशाली रंग : हल्का लाल



 

---------------------------------------


सिंह 

24-12-2021


 घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। आज आप दुविधा और असमंजस की स्थिति में रहेंगे लेकिन इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए उतावलेपन में ना आए। आज मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ साथ पदोन्नति के अवसर बनेंगे। लक्ष्यों को समय पर पूरा करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर कार्य पूरा करने की सोचें।वाणी का प्रभाव दूसरों पर अच्छा बना रहेगा। चीडियों को दाना खिलाएं, आपके साथ सब अच्छा होगा। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 4


भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग



 

---------------------------------------


कन्या

24-12-2021


 कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। गणेश जी की आरती करें, आपके सारे काम सफल होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 5


भाग्यशाली रंग : लाल रंग



 

---------------------------------------


तुला 

24-12-2021


 किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी। अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं। आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है। आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं। आप सकारात्मक भी रहेंगे। आपके लिए दिन सामान्य रहेगा। परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है। खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है। मंदिर में कुछ देर समय बिताएं, आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : भूरा रंग 



 

---------------------------------------


वृश्चिक 

24-12-2021


 आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। खाने की चीज़ के प्रति आपका अधिक लगाव हो सकता है। आपके घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा। आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रह सकते हैं। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है।शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, घर का माहौल ख़ुशी से भरा रहेगा। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 8


भाग्यशाली रंग : हरा रंग 



 

---------------------------------------


धनु 

24-12-2021


 आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। पैसे से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले एक बार फिर सोच लें ताकि हालात संभले रहें। आज नया वाहन और नया घर खरीद सकते है। आपको अपने परिवार का भरपूर साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम करने में समझदारी हो सकती है। आपके कार्यों के प्रति काम और समर्पण पर आपके निरंतर प्रयास आपके मालिकों को प्रभावित करेंगे। मंदिर में इत्र चढ़ाएं, करियर में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : दक्षिण


भाग्यशाली संख्या : 7


भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग



 

---------------------------------------


मकर 

24-12-2021


 मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपकी परेशानियों का निवारण होगा। 



भाग्यशाली दिशा : पूर्व


भाग्यशाली संख्या : 3


भाग्यशाली रंग : पीला रंग



 

---------------------------------------


कुंभ 

24-12-2021


 लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा। आपके लिए दिन अच्छा है। भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें। जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें। संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। माता-पिता की मदद मिलती रहेगी। गाय को रोटी खिलाएं, आपके सारे काम सरलता पूर्वक होंगे। 



भाग्यशाली दिशा : उत्तर


भाग्यशाली संख्या : 9


भाग्यशाली रंग : सफेद रंग 



 

---------------------------------------


मीन 

24-12-2021


 आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको किसी पार्टी में जाने का अवसर मिल सकता है। आपको नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है। मित्रों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आयेगी। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने की संभावना है। हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।



भाग्यशाली दिशा : उत्तर पश्चिम


भाग्यशाली संख्या : 6


भाग्यशाली रंग : हल्का नीला 



 

---------------------------------------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad