रायपुर, 24 दिसंबर 2021
अवाम ए हिन्द संस्था ने निःशुल्क भोजन वितरण के 358वें दिन जरूरतमंदों को भोजन वितरण एवं रात्रिकालीन ठण्ड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शासकीय अस्पतालों मरीजों के परिजनों तथा जरूरतमंदों को किया गर्म कपड़े व कम्बल वितरण
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा नियमित रूप से चलाये जा रहे सुपोषण अभियान अंतर्गत निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 358वां दिन शासकीय डीकेएस अस्पताल के मरीजों के परिजनों को गर्म पौष्टिक भोजन वितरण किया साथ ही पूर्व रात्रिकालीन में जरूरतमंदों, बच्चे बुजुर्गों, अस्पतालों में मरीज के परिजनों को गर्म कपड़े, कम्बल मुहैय्या कराया गया।
विदित रहे कि वर्ष 2021 में संस्था अपने दायित्वों का निर्वहन करने, जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं मानव जीवन सुरक्षित करने की भरपूर कोशिश की। इसी कड़ी में साल के अंतिम महीने में शासकीय अस्पतालों में दूरदराजो से इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को तथा फुटपाथ, पिछ़डी बस्तियों मे जिंदगी गुजर बसर कर रहे गरीबों बेसहारे, निराश्रित, वृद्धजनों को शीतलहर से बचने बढ़ती ठण्ड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रात्रिकालीन संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सदस्यों द्वारा शहर के अन्य जगहों, क्षेत्रों में पहुँच कर गर्म कपड़े, कम्बल वितरण किया गया तथा पुरे शीतकालीन ऋतू में संस्था द्वारा कम्बल वितरण कार्य जारी रहेगा।
इस मानवीय कार्यों में संस्थापक, मोहम्मद सज्जाद खान के साथ पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, अनमोल जैन एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.