वीर शिवाजी जी ने कुचेना को हराकर जीता कबड्डी का खिताब
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
चिंगराजपार बिलासपुर की कबड्डी टीम ने एकतरफा मुकाबले में कुचेना जिला कोरबा 22 अंको से हारकर विजेता रहा इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताय कि तिवरता दीपका जिला कोरबा में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें वीर शिवाजी कबड्डी दल बिलासपुर की कबड्डी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे फाइनल तक का सफर तय किया था और फाइनल मुकाबले में 30- 08के मुकाबले 22अंको से कुचेना को हारकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बकशाही को 18- 10के मुकाबले 08 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था बिलासपुर टीम के गोविन्दा सिदार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और 2000 रु व ट्रॉफी फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र खुसराम को 1100 रु व ट्रॉफी से नवाजा गया विजेता टीम चिंगराजपारा बिलासपुर को 15000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया व उपविजेता टीम कुचेना को 10000 रु व ट्रॉफी दिया गया विजेता टीम में - गोविन्दा सिदार (कप्तान), सोमू नेताम, वीरेंद्र खुसराम , परमेश्वर, हेमन्त कैवर्त, सत्यम कैवर्त, नीरू, मूलचंद साहू थे इनके विजेता होने पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, सचिव प्रदीप यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव ,अवध राम चंद्राकर (कोषाध्यक्ष छ.ग.कबड्डी संघ), जितेंद्र सराफ,महेन्द पटेल राकेश देवांगन (व्यायाम शिक्षक) ने बधाई व शुभकामनाएं दी है

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.