विद्युत बिल बकाया होने के कारण बीस पंप कनेक्शन काटे गए, जिनसे ₹300000 की वसूली कर चार कनेक्शनों को पुनः जोड़ा गया
सी एन आई न्यूज़ ब्यूरो चीफ मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की खास रिपोर्ट
पोरसा, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पंप कनेक्शनों पर बकाया राशि होने के कारण मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा बीस कनेक्शनों को काटा गया, जिन पर लगभग 2500000 से अधिक की राशि बाकी थी, इनमें से चार कनेक्शन धारियों से ₹300000 की राशि जमा कराने के बाद उक्त चारों कनेक्शनों को पुनः जोड़ा गया,
, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के ए ई आकाश पाल एवं जे ई भरत कतीजा ने आज बिधुत बिल बकाया दारों के कनेक्शन अपने सहयोगी स्टाफ बलराम नामदेव, अशोक सिंह कुशवाह, अजय पाल सिंह तोमर, मनोज सिंह तोमर, बृजेश कुमार सुमन, के द्वारा कटवाए गये ,,इन बकायादारों के बीस कनेक्शन काटे गए,जिनमें से चार बकायादारों ने तीन लाख रुपए जमा किए,इन चार उपभोक्ताओं के कनेक्शन पुनः जोड़े गये,,,,, बिजली-पानी बिल की बकाया राशि के चलते कृषि पंप कनेक्शन को काटा गया जिस पर लंबे समय से बकाया राशि चल रही थी बका कनेक्शन काटने की कार्रवाई ग्राम तरैनी कोन्थर कलां एवं तरसमा में की गई जिसमें लगभग 20 कनेक्शन काटे गए जिन पर लगभग 25 लाख की बकाया राशि थी सभी उपभोक्ताओं को बिल की बकाया राशि जमा करने के लिए निवेदन किया गया है जमा नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जायेगी ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.