शराबियों के हौसले बुलंद सरकारी विभाग के कार्यालय में भी करने लगे दखलअंदाजी
बालोद : बालोद जिले से लगे ग्राम पाकुरभाट मेष राशियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरकारी कार्यालयों में भी जाकर दखलअंदाजी करने लगे हैं पाकुर हर जिले का वह गांव है जहां बेखौफ अवैध शराब बेचा जाता है इस बात की जानकारी गांव की सरपंच उपसरपंच सभी को है लेकिन इस पर कड़ी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है सरपंच सचिव का मौन धारण करके इस तरह से स्थान बैठे रहना उसकी निष्क्रियता को प्रमाणित करता है गांव जागरूक लोगों का कहना है कि यहां स्कूली बच्चों का आना जाना और महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता है गांव में इसके कारण माहौल खराब है आधी लड़ाई झगड़े होते देखा जा सकता है इन शराबियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं जहां आसपास गांव के ही सरकारी कार्यालय में शराबी जाकर वहां उत्पात मचाते हैं
जिसका वीडियो और फुटेज हमारे पास सुरक्षित है। आपको बता दें कि अतिक्रमण और शराब कोरी के मामले में पाकुर भाट का नाम जाना पहचाना हो चुका है जहां लोग पाकुर भाट के आसपास के गांव के लोग भी यहां शराब खरीदने पहुंचते हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन पाकुरभात के ठेले खोमचे के अलावा गांव के अन्य 2 - 4 घर ऐसे हैं जहां अवैध शराब बेचा जाता है। क्या गांव के सरपंच और पंचों को इस तरह के माहौल में रहने की आदत बन चुकी है जो सिर्फ अपने ही नहीं अपने बच्चे व अन्य लोगों के भविष्य को खतरे में डालते जा रहे हैं जिससे पढ़ने लिखने वाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता जा रहा है।
इधर जिला परिवहन कार्यालय के सामने अतिक्रमण की चर्चा भी गांव में जोरों से चल रही है वह लोगों में इस बात को लेकर सुगबुगाहट है लेकिन जी लेकिन इस अतिक्रमण को लेकर गांव के जनप्रतिनिधि कुछ ठोस कार्यवाही के लिए कदम क्यों नहीं उठाते यह ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.