जांजगीर चांपा - शास्त्री चौक से लेकर अकलतरा रेल्वे स्टेशन रोड पर आज तहसीलदार और अकलतरा पुलिस की टीम पूरे दिन ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त कराने अभियान चलाती दिखी। इस मुख्य मार्ग के ठेला , सब्जी एवं दुकान संचालित व्यवसायियों को निर्धारित जगह पर ही व्यवसाय करने की सम़झाईश दी जाती रही। बता दें सड़क किनारे छोटे व्यवसायियों के कब्जे के चलते यातायात बाधित होने के कारण नगरवासी परेशान हैं। दिन भर कामकाजी और शाम के वक्त आम लोगों के घूमने या खरीददारी करने की वजह से यह मार्ग लगातार व्यस्त रहता है। ऐसे में सड़क के किनारे या फुटपाथ पर दुकान या ठेले लगाये जाने से लोगों की भीड़ और उनके वाहन बेतरतीब पार्क कर दिये जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है।
ऐसे में ना केवल आने-जाने वाले राहगीरों या कार-बाइक सवारों को परेशान होना पड़ता है बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में दुर्घटना का अंदेशा भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि व्यवसायियों को सड़क से दूर सामान रखने , फल-जूस के ठेलों को यहां-वहां दुकान ना लगाने की समझाइश बार-बार दी जा रही है। इस अभियान के तहत आज पुलिस टीम ने सड़क से लगे या फूटपाथ पर लगाये गये दुकान के सामानों और ठेलों को हटवाया। वहीं स्थायी रूप से सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों कोसड़क से दूर हटकर सामान रखने की सम़झाईश दी गई। इसके साथ ही उन्हें बताया गया है कि दोबारा ऐसी स्थिति पाये जाने पर सामान जब्ती कर उनके खिलाफ चालानी एवं अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये
अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने अरविन्द तिवारी को बताया कि मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु अकलतरा थाने से दो प्रधान आरक्षक स्तर के कर्मचारियों की परमानेंट पेट्रोलिंग लगाया गया है , जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। आज हुई ट्रेफिक व्यवस्था दुरूस्त अभियान में तहसीलदार गरिमा मनहर , अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट के अलावा जी०एल० चंद्राकर , मनोज तिग्गा , प्रदीप दुबे शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.