सुकमा जिले में रेत माफियाओं का राज, जिले के अधिकारियों का मौन समर्थन
सुकमा जिले के दोरनापाल के पास पेंटा और कुर्ती अवैध रेत का उत्खन्नन एवं भंडारण खनिज विभाग के पास सूचना बावजूद अधिकारी नही दे रहे ध्यान
जिसकी जानकारी हेतु सम्बंधित अधिकारी को फोन करते ही सम्बंधित अधिकारी ने उक्त रेत माफिया को फोन कर दिया जबकि रेत माफियाओं ने खबर नही छापने का दबाव भी बनाया और प्रलोभन भी देने का प्रयास किया खनिज विभाग सुकमा के इंस्पेक्टर अविनाश झाड़ी से बाइट लेने सीएनआई की टीम पहुंची तो बाइट देने से इंकार कर दिया मिली जानकारी अनुसार उक्त रेत जगरगुंडा मार्ग के निर्माण हेतु किया जा रहा है
यह वह सड़क है जिसका निर्माण कार्य कई वर्षों से चल रहा है और इस सड़क के निर्माण हेतु कई जवानों ने अपनी आहुति दे दी परन्तु इस सड़क के निर्माण पर हो रहे इस काले कारनामे पर जिम्मेदार अपनी आंखें बंद कर बैठे हैं जिले में निरंतर इसी तरह अगर शबरी नदी से अवैध रूप से रेत निकालता रहा तो इंद्रावती नदी की तरह शबरी नदी का भी जलस्तर कम हो जाएगा चूंकि शबरी नदी जिले की जीवन दायिनी नदी है ऐसे में आने वाले कल में सुकमा जिले के जिले यह बड़ी समस्या बनकर उभरेगी
रिपोर्टर - संजय सिंह भदौरिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.