खैरागढ़ कॉलेज एड्स दिवस पर पोस्टर, रंगोली, परिचर्चा सम्पन्न
प्रो. जितेन्द्र साखरे ने एच.आई.वी एड्स के बारे में जानकारी देते हुए इसके फैलने एवं बचाव की जानकारी दी एवं जीवन शैली में नैतिकता को वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक बताया, साथ ही रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आयोजित पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के छात्रों अखिल नामदेव, रोशन सिंह ठाकुर, गायत्री कंवर, प्रिया चंद्रवंशी, टिकेश्वर वर्मा, सविता देवांगन, मनिषा बघेल, मुकेश कंदर, कुलेश्वरी वर्मा, रीता देशमुख, हिनेश कुमार, पूजा निषाद, कल्पना देवांगन सहित बड़ी संख्या में छात्र / छात्राओं के सहभागिता पर बधाई दी।
रासेयो. प्रभारी प्रो. सुरेश आडवानी ने एच.आई.वी. एड्स (ह्यूमन इमुनोडेफिशियेन्सी वायरस) के बारे में तत्काल जानकारी ही इसका बचाव है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर विज्ञान प्रभारी प्रो. जी.एस. भाटिया, प्रो. रोहित देवांगन, अतिथि शिक्षक डॉ. समीक्षा ताम्रकार डॉ. उमेन्द्र चंदेल, रामेश्वरी मिश्रा, चंद्रशेखर कौशिक, नाथूराम निषाद, अंजली पटेल, चुम्मन वर्मा, पी.आर. साहू दयानंद बसु विजेन्द्र वर्मा, गुरुदेव, मोनिका वर्मा, प्रीति जंघेल सहित छात्र/छात्राओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो. प्रभारी प्रो. सुरेश आडवानी ने आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव ने किया।
सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.