खैरागढ़ नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, चुनाव पर्वेक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा रमन सिंह ने बहुत मुद्दे छोड़े है !
रैली मे बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे
खैरागढ़ । नगरपालिका आम चुनाव को लेकर बिगुल फुंक चुका है. आज खैरागढ़ में कांग्रेसियों ने रैली निकालकर शीतला मंदिर इतवारी बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.
• क्या कहा चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र यादव ने
खैरागढ़ चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेन्द्र यादव ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हमारे लिए बहुत सारे मुद्दा छोड़ कर गए है. यदि गिनती किया जाय तो दो-तीन साल लग जाएगा. उन्होने कहा कि रमन सिंह ने का केवल शोषण किया है. भाजपा अपने गिरेबान में झांक के देखे तब समझ आएगा. रमन के लोग काम नहीं करते थे. हमारे पास किसानों का कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, सहित शहरी योजनाएं हमारे पास मुद्दा है
कौन सा वार्ड से किसने भरा नामांकन
वार्ड नंबर पिपरिया 1 वार्ड से सामान्य महिला टिकेश्वरी पटेल, पिपरिया वार्ड नंबर 2 सामान्य शैलेंद्र वर्मा, वार्ड नंबर 3 मोंगरा से सामान्य दिलीप राजपूत, वार्ड नंबर 4 राज फैमिली वार्ड अनुसूचित जनजाति सुमित टांडिया, वार्ड 5 ठाकुर पारा वार्ड अन्य पिछड़े वर्ग सुमन दयाराम पटेल, वार्ड 6 बरेठपारा सामान्य महिला राजेश्वरी अग्रवाल , 7 वार्ड गोल बाजार सामान्य नसीमा नासिर मेमन, 8 वां तुरकारी पारा वार्ड सामान्य महिला प्रतिमा झा, वार्ड 9 इतवारी बाजार वार्ड दीपक देवांगन, 10 वार्ड लालपुर वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग मीना यादव, वार्ड 11धरम पूरा वार्ड सामान्य मिलाप ढीमर, 12 वार्ड अमलीपारा अन्य पिछड़ा महिला मधु चंद्राकर 13 वार्ड सामान्य पुरुषोत्तम वर्मा, 14 वार्ड सोनेसरार अनुसूचित जाति जयंती हरि भोंडेकर, 15 वार्ड अमलीह अनुसूचित जाति सत्रुहन घृतलहरे, 16 दाऊचौरा -1 सामान्य मनराखन देवांगन, दाऊचौरा वार्ड- 2 सामान्य महिला भाग्यश्री नामदेव, 18 वार्ड अंबेडकर वार्ड अन्य पिछडे वर्ग अब्दुल रज्जाक खान, 19 टिकरापारा वार्ड सामान्य महेश यादव, 20 वार्ड सिविल लाइन वार्ड अनुसुचित जाति दिलीप लहरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
इस दौरान खैरागढ़ चुनाव प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र यादव, युवा आयोग का अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मोहला विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगांव विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, ब्लाक कांग्रेस शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ ग्रामीण अध्यक्ष यशोदा नीलाम्बर वर्मा, महिला कांग्रेस ग्रामीण महासचिव दशमत जंघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे।
सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.