Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 2, 2021

खैरागढ़ : तौकीर कुरैशी ने पास की D लाइसेंस कोचिंग कोर्स की परीक्षा


खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ और रायपुर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा विगत दिनों 9 नवंबर से 14 नवंबर तक रायपुर में 6 दिवसीय कोचिंग परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे कुल 24 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था । इन सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा लेने आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने 2 इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया था जिसमे विवेक नागूल पुणे,शांतनु घोष बिलासपुर ने सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा लिया जिसमे ग्राउंड प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम था। इस परीक्षा को  कुल 18 कोच ने पास किया है। तौकीर राजनांदगाँव जिले से अभी एक मात्र  एक्टिव कोच है, तौकीर कुरैशी ने वर्ष 2019 में ग्रासरूट्स इंस्ट्रक्टर की परीक्षा भी पास की थी। तौकीर पूर्व में फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके है, तौकीर के पिता मोहम्मद  जमीर कुरैशी भी बेहतर खिलाड़ी और कोच रह चुके है वो सेवा निवृत्ति के बाद भी खैरागढ़ में फुटबॉल की पौध तैयार करने में लगातार जुटे है। तौकीर की इस उपलब्धि पर न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष शुशीलकान्त पांडेय, सचिव मोहम्मद जमीर कुरैशी,कोषाध्यक्ष प्रबल खत्री, उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल क्लब के सदस्य शुभम सिंह ठाकुर, आदित्य भाले अंकुश सिंह,अवध पटेल, शिवांश बहादुर सिंह,लक्ष्मी यादव प्रकाश सिंह, यश सिंह  एवं न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad