बिलासपुर IG रतन लाल डांगी और एसपी दीपक झा ने बेलगहना क्षेत्र का किया दौरा चौकी प्रभारी अजय वारे रहे साथ
बेलगहना से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
बेलगहना ...आई जी व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने किया कोटा आदिवासी सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण
बिलासपुर एसपी दीपक झा ने आज कोटा बेलगहना क्षेत्र का दौरा किया जिसमें बेलगहना होते हुए कुरदर से वापसी के दौरान कोटा आदिवासी सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की जिसमें अर्जुन जायसवाल ग्राम बिल्ली बंद ,निर्मल सिंह गौड़ ग्राम कुवारीमुड़ा ,संजय बंजारे गोबरी पाठ,विमल कुमार ,विष्णु देवांगन ने चर्चा के दौरान वर्तमान में किसी प्रकार की कोई समस्या होना नहीं बताया।साथ ही धान खरीदी केंद्र में कोटा मंडी प्रबंधक रूपवंत सिंह सोमवंशी से भी चर्चा की गई। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे अधिकारियों के साथ रहे आई जी व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अपने कर्मचारियों अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.