डोंगरगढ-अवैध शराब परिवहन करते वाहन समेत एक आरोपी को बोरलताव पुलिस ने किया गिरफ्तार
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर डोंगरगढ़ -वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर के नेतृत्व में पुलिस स्टांप के द्वारा अपराध पर रोकथाम लगाने विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रो में चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग कर लगातार कार्यवाही कि जा रही है
इसी क्रम में महाराष्ट्र सीमा कि ओर से छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा वाहन में अवैध शराब परिवहन करते हुए 30पेटी अंग्रेजी गोवा किमत लगभग एक लाख पनचानवे हाजार रुपए एवं अवैध शराब में संलिप्त इनोवा वाहन को जप्त करने एवं आरोपी विनोद सहानी निवासी मल्लाहपारा सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर अपराध 83/2021 धारा 34(2) एक्ट पंजीबद्ध किया गया और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर मानवीय न्यायालय में भेजा गया।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.