डोंगरगढ -वाहन बोलेरो पीकआप में 16 पेंटी शराब को डोंगरगढ़ पुलिस ने किया जप्त
महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्ट डोंगरगढ़ - वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशानिर्देश पर अपराधो की रोकथाम के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डोंगरगढ थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की बोलेरो पीकऑप CG 07 BQ 2790 में म0प्र0 निर्मित शराब परिवहन करते बोरतलाव मार्ग से होते हुये डोगरगढ़ तरफ आ रही है कि सूचना पर तत्काल थाना स्टाप के द्वारा चिद्दो मोड के पास पहुचकर बोलेरो पीकऑप को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया।
आरोपी द्वारा वाहन बोलेरो पीकऑप को छोडकर रात्रि होने से अंधेरा का फायदा उठाकर खेत पहाडी की तरफ फरार हो गये। वाहन बोलेरो पीकऑप CG 07 BQ 2790 को तलाशी लेने पर 16 पेटी गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी हुई,शीलबंद कीमती 96000/रू, जुमला किमती वाहन सहित 496000 (चार लाख छयानबे हजार रू) को जप्त किया गया। फरार आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 714/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की
कार्यवाही की जाकर,फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.