Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 2, 2021

दुर्ग - रविवार को राजेन्द्र पार्क में एक दिवसीय ड्राइंग प्रतियोगिता,स्वच्छ दुर्ग सुंदर दुर्ग,हमारा पर्यावरण और कोविड़ 19 से जुड़ी ड्राइंग प्रतियोगिता...

 अपने घरों से निकलने वाले  गीला-सूखा कचरा को अलग-अलग करके निगम की गाड़ी को दें और अपने शहर दुर्ग को स्वच्छ,सुंदर और अव्वल बनाने में अपना योगदान दें...


दुर्ग । 02 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम और जिला सहायक कल्याण मित्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता स्वच्छ दुर्ग,हमारा पर्यावरण और कोविड़ 19 से जुड़ी प्रतियोगिता के लिए एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रविवार राजेन्द्र पार्क में किया गया है।



प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 06 वीं से कक्षा 10 वीं तक के विधार्थिर्यो के लिए दिनांक 5 दिसम्बर रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा 

ड्राइंग प्रतियोगिता,कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी इस नंबर पर राज सोनी मोबइल नम्बर 7580826185 एव

 महेश तिवारी मोबइल नम्बर 7898763422 पर संपर्क कर ड्राइंग प्रतियोगिता का हिसा बन सकते है।



स्वच्छ सर्वेक्षण दु हज़ार बाइस,दुर्ग निगम मैडम म आइस के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छ दुर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा प्रदत्त मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण सुबह सवेरे नगर निगम आयुक्त किसी भी वार्ड के औचक निरीक्षण में निकलते है ताकि शहर वासियों को सभी मूलभूत सुविधाये मिल सके

 उसी तारतम्य में आज वार्ड नम्बर 59 स्वच्छता सर्वेक्षण 2022  अभियान के तहत वार्ड क्रमांक  59 का भ्रमण किया गया आयुक्त हरेश मंडावी ने वार्ड के सभी खाली प्लाटों की सफाई नालियों की सफाई जीवीपी पॉइंट शीतला तालाब की सफाई डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गिला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए निर्देश दिया गया।

निरिक्षण के मौके पर कातुलबोर्ड चौक मे सौन्दरीयकरण कार्य हरिनगर चौक में ब्यूटीफिकेशन करने को निर्देशित किया गया।

साथ ही सफाई ,कचरा डंपिंग यार्ड,डोर टू डोर गिला एवं सूखा कचरा कलेक्शन,नाली और सड़कों की स्थिति को देखा गया,स्वच्छता दीदियों से मिलकर रजिस्टर मेंटेन करने तथा कचरा को अलग-अलग करके देने नागरिको से अपील करने कही गई,वार्ड के रूटीन सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में दुरुस्त रखें। 

आयुक्त ने वार्ड के संबधित सफाई स्वास्थ्य निरीक्षक और वार्ड सुपरवाईजर को अपने अपने वार्डो में निरन्तर बारीकी से मॉनिटरिंग करने निर्देशित किया। निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान, पीआईयू शेखर वर्मा,सुरेश भारती, जसवीर सिंह भुवाल,राजू सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग टीम उपस्थित रहे।

आज वार्ड नम्बर 59 कातुलबोर्ड और हरिनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया जहां कचरा निरन्तर नालियों में सफाई कर मलमा उठाव करने को कहा गया।

नालीयो में जाम की स्थिति न हो सफाई के लिये गैंग के साथ कार्य कराने स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान को निर्देशित किया गया है।

निगम आयुक्त ने बताया कि* स्वच्छता ही स्वच्छ्ता की पहचान है,इसी तर्क से हमने वार्डवसियो को साफ सफाई रखने और कचरा को स्वछता दीदियों को ही देने अपील की है, दुर्ग निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन वार्डो में सफाई कार्य किया जाता है, 

आयुक्त ने निर्देश दिए कि साथ ही नाली जाम जैसे समस्या को न आने दे उससे पहले निरन्तर गहराइयों से सफाई करवाने के लिये आज स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है,

वार्डो में दवा छिड़काव कराया जा रहा है,शहरवासियो से भी अपील है।








No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad