खेलगाँव नवागॉंव में निदान संस्था प्रमुख डॉ. सुषमा सिंह द्वारा खिलाड़ियों को किया गया ड्रेस वितरण...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर से 8 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागाँव मे निदान संस्था अध्यक्षता डॉ. सुषमा जी द्वारा ड्रेस अनावरण कर वितरण किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया
कि खेलगाँव नवागाँव के बालक व बालिका खिलाड़ियों का खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व मनोबल बढ़ाने के लिए खेलगाँव पानी टंकी खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए ड्रेस अनावरण कर सभी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गॉंव का नाम रोशन करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण किया साथ ही डॉ.सुषमा सिंह जी(निदान संस्था प्रमुख बिलासपुर) के द्वारा बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेल कूद में आने वाली समस्या से अवगत कराया व बालिका खिलाड़ियों को माहवारी से बचाव के लिए सेनेटरी पेड का भी वितरण किया गया और अपनी एन जी ओ के माध्यम से खेल मैदान के संरक्षण के लिए चारो तरफ बाउंड्री फेंसिंग व गेट बनाने का आश्वासन दिया
इस कार्यक्रम के दौरान दरश सिंह श्याम सरपंच ग्राम पंचायत खेलगाँव नवागाँव , डॉ. संतोष साहू महामंत्री कांग्रेस कमेटी रतनपुर, गीता साहू पंच, रमाकांत मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत पोंडी, प्रभु नाथ साव,डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल, गोपाल सिंह श्याम शिक्षक,विक्की जायसवाल गोविन्दा जायसवाल (छ. ग.पुलिस),संजय मरावी ,अजय श्याम, अजित श्याम, दीपक साहू, दिनेश साहू, कमल,समीर , गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास, साहिल जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.