नामांकन निरस्त करने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया आवेदन
सीएनआई न्यूज़ न्यूज़ सिवनी (म. प्र.) से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
_जानकारी दिए बगैर फर्जी प्रस्तावक बनाने का मामला_
राष्ट्रीय मानवाधिकार RTI जागरूकता संगठन भारत ,के प्रांतीय सदस्य एवं मानव अधिकार जागरूकता फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष को सूचना के अनुसार महेश चौरसिया की खास खबर
आमागढ़ एक्सप्रेस -जिले के सिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत संगई के 03प्रस्तावको ने जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी को आवेदन पत्र देकर, प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करने का अनुरोध प्रेसित पत्र में किया है ।साथ ही फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में प्रत्याशियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है । प्रेषित किए गए आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत संगई जनपद पंचायत सिवनी ,जिला सिवनी के वार्ड क्रमांक 08,09 एवं वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावक के रूप में जिन लोगों को प्रस्तावक बनाया गया है उन्हें इस बात का पता ही नहीं कि वह किसी प्रत्याशी के प्रस्तावक हैं ।खबर लोगों के मुंह से सुनने के बाद हकीकत का पता लगाया जाकर आज दिनांक 22/12/201 को कार्यवाही की गई ।प्रस्तावकों ने बताया कि उन्हें पता चला कि वार्ड क्रमांक 8 के प्रत्याशी अभिषेक पिता रामनंदन के द्वारा राहुल पिता भीम सिंह बघेल को प्रस्तावक बनाया गया है यही नही फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए हैं ।इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 9 के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह द्वारा प्रवीण कुमार पिता मोहन सिंह बघेल को प्रस्तावक बनाया गया है जबकि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11 के पंच प्रत्याशी सत्येंद्र पिता गोविंद सिंह द्वारा ,निरंजन पिता भद्दु सनोडिया को प्रस्तावक बनाया गया है । क्रमशः प्रस्तावक राहुल सिंह, प्रवीण कुमार व निरंजन सनोडिया का कहना है की उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी ।वह तो अन्य प्रत्याशियों के बताने व दावा करने के बाद ज्ञात हुआ कि वास्तव में उनका नाम प्रस्तावक के रूप में प्रत्याशियों द्वारा उन्हें प्रस्तावक बनाया गया है ।तीनों प्रस्तावको ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्वप्रथम जनपद पंचायत सिवनी में अधिकारियों से गुहार लगाई परंतु उन्होंने तीनों प्रस्तावको की एक नहीं सुनी जिस कारण तीनों प्रस्तावक जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर उक्त नामांकनों को निरस्त करने की मांग किया है ।जिसमें बताया गया है कि उनके द्वारा प्रस्तावक की कोई भी कार्यवाही या हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं ।इसलिए उक्त तीनों प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 अभिषेक पिता रामनंदन वार्ड क्रमांक 9 देवेंद्र सिंह वार्ड वार्ड क्रमांक 11 सत्येंद्र पिता गोविंद सिंह का नामांकन निरस्त किया जाए।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.