कोटा स्ट्राइकर बाबा 11 और पटवारी11पहुँचा क्वार्टरफाइनल में
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....खेलगाँव नवागाँव के पानी टंकी मैदान में आयोजित स्व. रामझूल जायसवाल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कोटा स्ट्राइकर ,बाबा 12 और पटवारी 11 की टीम ने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच चपोरा और लिटिल बॉयज सरकंडा बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें चपोरा ने सरकंडा को हराकर फ्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया इसके फ्री क्वाटर फाइनल मैच चपोरा और बाबा 11 बिलासपुर के बीच खेला गया
जिसमें बाबा11 ने 30 रन से चपोरा को हराकर क्वाटर फाइनल अपनी जगह बनाई यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेला जा रहा है इस मैच के निर्णायक विक्की जायसवाल और रवि दुबे रहा मैच का कॉमेंट्री हरिचरण मानिकपुरी और दिनेश बांड ने किया मैच के दौरान रमाकांत मरकाम सरपंच पोंडी, ईश्वर सिंह श्याम (पंच), गणेश साहू , अजित श्याम, साहिल जायसवाल, समीर, कमल, गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास, आदि उपस्थित रहा ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.