मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ।
दल्लीराजहरा 21 दिसम्बर 2021
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया आज जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ मॉ सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
युवा महोत्सव के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने युवाओं से कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगन और मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य व देश में बालोद जिले का नाम रौशन करें।
संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा और नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियां को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएॅ दी।
युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने मंत्री श्रीमती भेंडिया को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, जिला खेल अधिकारी श्री नरेन्द्र ठाकुर, शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.