जिला पंचायत सीईओ ने कनकी शाला की मां की बगिया का किया निरीक्षणमां की बगिया से बच्चों को मिल रही हैं पौष्टिक सब्जियां और फल
बालाघाट:जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार सीईओ द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2021को लालबर्रा जनपद पंचायत की प्राथमिक शाला आवास टोला कनकी में निर्मित माँ की बगिया का निरीक्षण किया गया । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार शाला में माँ की बगिया का निर्माण किया गया है। शाला के विद्यार्थियों व उनके माता पिता एवं प्रधान पाठक एवं शिक्षको ने बहुत रुचि दिखाते एक सुन्दर माँ की बगीया का निर्माण किया है। जिसकी सराहना सीईओ ज़िला पंचायत द्वारा की गई और बच्चों एवं उनके माता पिता के समक्ष चर्चा की गयी । बच्चों द्वारा बताया गया कि स्कूल की मां की बगिया में उत्पादित फल व सब्जिया हमें प्रतिदिन उपलब्ध होती हैं और ताजे फल व सब्जियों के सेवन करने से हमारा मानसिक विकास हुआ है । साथ ही हमारा पढ़ने व अन्य गतिविधियों में मन लगता हैं । हम अपने अपने पेडों में पानी डालते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। प्रधान पाठक श्रीमती नंदनी तुरकर द्वारा बताया गया कि उनका मुख्य उद्देश्य शाला में प्रति वर्ष 100 पेड़ों को लगाने का है और बच्चों में शारीरिक व मानसिक शैक्षणिक गतिविधियों विकास हो। इस उद्देश्य की सीईओ जिला पंचायत द्वारा सराहना की गई और इस कार्य में योगदान के लिए शाला में जो आवश्यकता है उन साधनो को उपलब्ध करवाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की टॉस्क फोर्स टीम से डॉ सांत्वना अग्रवाल व सरिता राहंगडाले उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.