डोंगरगांव जनपद पंचायत के ग्राम मनेरी में कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्मय अतिथि टीकेस साहु जनपदअध्यक्ष
डोगरगाँव अध्यक्षता जुगत बाई साहु सरपंच मनेरी विशेष अतिथि केवल दास साहु टीका राम उपसरपंच मनेरी पँच अन्नु साहु पोहन दास साहु कुमेश्वरी साहु बबिता विश्वकर्मा कुमारी बाई परवती साहु गिता बाई बुटन बाई बसँत बाई भिखम साहु हंस दास सुदामा दास साहु भोला राम गोपाल नेताम रामदास नेताम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित धे इस प्रतियोगिता मे लगभग 40 टीम ने भाग लिया जिसमें सी बी नावगाँव प्रथम कल्लू टोला दुसरा तलवार टोला तिसरा साकरदाह चौथा स्थान रहा और बेस्ट रेडर बेस्ट कैचर बेस्ट अलराउन्ड का अवार्ड दिया गया मुख्य अति
थि के उधवोधन मे कहा खेल के प्रति लोगों कि रूची बढे शिक्षा और सहयोग पर जो र दिया सरपंच द्वारा कहा़ सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया यह जानकारी पोहन दास साहु ने दिया।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.