बिलासपुर पथरापाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के अंतर्गत प्रभावित किसानों के अधिग्रहित जमीन का आज तक मुआवजा नहीं मिल पाने के कारण, किसान आक्रोशित
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....बिलासपुर ज़िले के अंतर्गत रतनपुर महामाया बायपास रोड में एनएच- 130 के अंतर्गत कई किसानों की ज़मीन अधिग्रहित कर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है, लेकिन किसानों की ज़मीन अधिग्रहण लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी आज तक सरवनदेवरी के किसानों का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिससे किसान बहुत आक्रोशित हैं.
इससे पहले भी किसानों द्वारा आवेदन जनदर्शन कलेक्टर के अलावा एनएचआई, भू-अर्जन अधिकारी को आवेदन दिया गया है, लेकिन किसानों के पक्ष में उचित करवाई आज तक नहीं होना बताया गया है. इस कारण से मुआवजे की मांग को लेकर किसान 3 दिनों से बायपास रोड सरवनदेवरी में डटे हुए हैं. जमीन अधिग्रहीत किए गए किसानों में बलदाऊ प्रसाद भारद्वाज नन्हे राम मांडवा पिता- बोधराम मांडवा,शंकर लाल भारद्वाज, मोतीराम भारद्वाज, विजय यादव,भगवाना प्रसाद भारद्वाज,
मेलाराम भारद्वाज शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.