आज 41 केस सामने आये
दमोह : 12 जनवरी 2022
आज 41 कोरोना के केस सामने आये हैं। इन मरीजों में 27, 34, 43, 40, 54, 24, 62, 17, 45, 16, 42, 50, 28, 04, 15, 34, 19, 19, 16, 05, 24, 25, 30, 62, 65, 04, 31, 50, 45, 13, 55, 25, 40, 67, 57, 37, 18, 37, 24, 31 एवं 60 उम्र के मरीज शामिल हैं। इनमें रानी दुर्गावती तिगड्डा सिंगरई से 01, पीडव्यूडी कॉलोनी दमोह से 01, नरसिंहगढ़ से 01, बांसा तारखेड़ा से 01, बड़ा पुल दमोह से 01, हिरदेपुर से 01, पटना मानगढ़ से 01, आनू से 01, पुलिस लाईन दमोह से 01, लकलका से 01, गायत्री गेट दमोह से 01, बरोदा से 01, मंगोला से 01, हटा से 07, बडागांव से 01, सिमरी से 01, ओएनजीसी हटा से 01, पडाझिर से 01, अलोनी जबेरा से 01, बटियागढ़ से 01, कांटी से 01, बोरी से 01, खेरी से 01, दमोह से 02, शोभा नगर से 01, मागंज वार्ड 05 दमोह से 01, शाहपुर से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 01, वर्धमान कॉलोनी दमोह से 01, कुमी से 01, इंदिर मोहन नगर दमोह से 01, वार्ड नं. 15 पथरिया से 01, सिविल वार्ड 08 दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.