हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य.. मनीता अंधियार सिंह भान
रिपोर्टर बैजनाथ पटेल
बेलगहना- ब्लाक ग्राम पंचयात छतौना मे 73वी गणतंत्र दिवस मनाया गया ।इसी कड़ी में कोविड 19 नियम का पालन करते हुए शासकीय हाई स्कूल छतौना मे सरपंच श्रीमान प्रेम सिंह पैकरा,जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।और ग्राम पंचायत भवन मैं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति मनीता अँधियार सिंह भानु एवम श्रीमतीरामेश्वरीमानिकपुरी(उपसरपंच) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला में आदरणीय श्रीमान रघुवीरसिंह आर्मो(जनपद सदस्य प्रतिनिधि)एवम श्रीमान लखनप्रसाद तिवारी(सांसद प्रतिनिधि)के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।प्राथमिक शाला में श्रीमती राजश्री भगत(प्राचार्य),रूखमणी सोनवानी,गायत्री पैकरा(शिक्षिका)एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। शिक्षक श्री डी. पी.पटेल श्री मेश्राम , श्री ठाकुर सर, श्री चंदन सिंह कंवर सर,रामकुमार पैकरा, गजेंद्रपाल सिंह पैकरा (शैक्षिक समन्वयक)मोहन सिंह पैकरा, राकेश सिंह पैकरा, एवम राजकुमार कैवर्त ग्राम पंचायत सचिव बृजभानसिंह भानु(रोजगार सह.) एवम गॉंव के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम को सफल बनाय 💐💐💐
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.