सार्वजनिक मां दुर्गा मंदिर प्रांगण बिरसा में ध्वजारोहण किया गया ।
बिरसा/बालाघाट ।आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक मां दुर्गा मंदिर प्रांगण पर ध्वजारोहण किया गया मां दुर्गा मंदिर प्रांगण बिरसा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बिरसा के गणमान्य लोग व्यापारी साथी युवा लोग एवं दोनों विद्यालयों के कर्मचारी गण शामिल हुए वैसे मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में कई वर्षों से ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाता है श्री नुपराम टेमरे जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसमें मुख्य रूप से कन्या उत्तर माध्यमिक शाला बिरसा की प्राचार्य रामा कनेरे एवं मॉडल स्कूल के प्राचार्य सौरभ शर्मा एवं दोनों स्कूलों के स्टाफ मौजूद रहे जिसमें मां दुर्गा मंदिर के पंडित जी धारा पूजा पाठ कर ध्वजा रोहण कराया गया छन्नूलाल राहंगडाले, देवलाल राहंगडाले, राधेश्याम तुरकर, सविता नंदन जयसवाल, मुनेश पटले आशीष पटले, मौसम प्रजापति, दीपक शरणागत, मुकेश मरकाम, नितिन प्रजापति, देवीलाल ठाकरे, संजय श्रीवास, राहुल शरणागत, मनीष चौहान, विजय यादव, गोपाल बघेल, सुभाष सोनी, मुकेश सोनी, प्रवीण सिंह, एवं बिरसा के ग्रामवासी उपस्थित रहे एवं ग्राम वासियों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया यह कार्यक्रम एक चौराहा में बहुत ही बड़े रूप में बनता था पर कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम में सीमित संख्या पर या कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रिंसीपल मैडम के द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया और ग्राम वासियों को संदेश भी दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.