भारतस्काउट एवं गाइड जिला दमोह
दमोह। भारतस्काउट एवं गाइड जिला दमोह मे द्वितीय सोपान जांच शिविर के दौरान स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार के साथ साथ, स्काउटर गाइडर द्वारा जिला वृद्ध आश्रम दमोह में वृद्धो को मास्क वितरण एवं फूड डिसटीब्यूशन खजूर के पैकेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम कोविड-19 की तीसरी लहर की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है जिसके लिए व्यक्तियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया। वृद्धों के हाथों को पहले एवं बाद में सैनिटाइज किया गया इस सेवा कार्य मे भारत स्काउट गाइड जिला दमोह डी ओ सी स्काउट लखन लाल ,सहायक सचिव अभिषेक जैन, जिला कोषाध्यक्ष पवन अहिरवार , जी पी पटेल, लोकेश सेन, श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं श्रीमती कंचन सिंह उपस्थित रही। साथ ही शासन की मंशानुसार 15-18 वर्ष आयु के बच्चों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन मे, स्कूली स्काउट गाइड बच्चों द्वारा स्कूल स्तर पर वैक्सीनेशन में सहयोग किया जा रहा है। सेवा भाव के कार्य की सराहना करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह श्री एस के मिश्रा के द्वारा भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक, ओजस्वी वक्ता व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमन और राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य उत्कृष्ट दमोह केके पांडे एवं सहायक संचालक राजपूत,एवं एन एस ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष स्काउट सिद्धार्थ मलैया, अरुण सोनी द्वारा सराहना की गई और शुभकामनाएं दी गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.