कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें - कलेक्टर।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाएॅ
दल्लीराजहरा, 16 जनवरी 2022
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान लगातार चलाएॅ। कलेक्टर श्री महोबे आज शाम विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड में कोरोना वायरस के पाॅजीटिव प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कराने वाले पाॅजीटिव मरीजों को तत्काल दवाई प्रदान करें तथा होम आइसोलेशन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कराएॅ। होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे मरीजों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से लें।
कलेक्टर ने प्रतिदिन लिए जा रहे कोरोना सैम्पलिंग की जानकारी ली और शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुरूप कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल देने वाले लोगों को रिपोर्ट आने तक अनिवार्य रूप से घर पर ही रहने की सलाह दें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से काॅटेक्ट ट्रेसिंग करें। किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण दिखने आने पर कोविड सैम्पल लें। कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड में कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की भी जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी ने डौण्डी विकासखण्ड में कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन के लक्ष्य एवं प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कलेक्टर ने आमजनों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। हाथों को समय-समय पर साबून से धोएॅ। शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पालन करें तथा किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएॅ। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जे.पी.मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.के.सोनी, डाॅ.ग्लेड, डी.पी.एम. डाॅ. भूमिका वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.