कोविड केयर संेटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें - कलेक्टर
दल्लीराजहरा
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए गए कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को निरीक्षण कर जायजा लें। कोविड केयर सेंटरों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, महाविद्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों व महाविद्यालयों में आॅनलाईन कक्षाओं के संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण तथा लक्ष्य अनुरूप कोरोना जांच की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना से अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आने वालों का अनिवार्य रूप से काॅन्टेक्ट टेªसिंग करने व कोरोना जांच के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे मरीजों का नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के 41 हजार 741 बच्चों का कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 01 हजार 999 हेल्थ केयर वर्कर, 01 हजार 531 फ्रंटलाईन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक के 324 को-मार्बिड व्यक्तियों को प्रीकॅाशन डोज लगाया जा चुका है।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. गुण्डरदेही श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, एस.डी.एम. बालोद श्री जी.डी. वाहिले, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी, डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा, डॉ. ग्लैड, डॉ. देवेंद्र साहू, डाॅ. संदीप मेश्राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.