जनपद सदस्य उपचुनाव
पिता की गददी संभालेंगे शैलेन्द्र
आधें से ज्यादा मत पाकर भाजपा के शैलेन्द्र बनें जनपद सदस्य
'खैरागढ़। पंचायत उपचुनाव में जिनपद सदस्य के एक पद के लिए खजरी जनपद क्षेत्र के लिए हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र मिश्रा में एकतरफा मुकाबलें में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी डोमार सिंह को बड़ी मात दी । दिवंगत पिता देवदत्त मिश्रा के निधन के बाद खाली हुई जनपद सदस्य पद के लिए गुरुवार को मतदान के बाद मतगणना हुई । जनपद क्षेत्र 19 में कांग्रेस भाजपा सहित पांच प्रत्याशी मैदान में थें। गुरुवार को दोपहर 3 बजें मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना प्रारंभ हुई। दो घंटे में भी सारी स्थिति स्पष्ट हो गई। जनपद क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों में आधे से ज्यादा बुधों में भाजपा के शैलेन्द्र मिश्रा को एकतरफा मत मिलें । कई मतदान केन्द्रों में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। लिमतरा बूथ में बस कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली। कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूथ में भी अपनी हार नहीं बचा पाए और संडी मतदान केन्द्र में 8 मतों से हार गए। जबकि हर बूध में बेहतर जीत दर्ज करने वाले भाजपा के शैलेन्द्र मिश्रा अपने बूथ पासलखैरा में एकतरफा जीत दर्ज करने में सफल रहे यहाँ बसपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि डोमार को यहाँ 12 मत ही मिल पाए ।
13 सौ से अधिक मतों से जीतें शैलेन्द्र
जनपद सदस्य के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी शैलेन्द्र मिश्रा आधें से ज्यादा वोट पाकर 13 सौ से अधिक मतों से विजयी हुए । जनपद सदस्य के लिए इस चुनाव में कुल 5429 मतदाताओं में से कुल 4002 मतदाताओं ने मतदान किया । इसमें 1948 महिलाएँ और 2054 पुरूष मतदाता शामिल थें । कुल 73 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी शैलेन्द्र मिश्रा को 2109 मत मिलें । जबकि कांग्रेस के डोमार सिंह को 782 मत ही मिल पाए बसपा से चुनाव मैदान में कूदें संतोष मारिया को कुल 656 मत मिलें भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र मिश्रा को पेन्ड्रीखुर्द, मंडला, ढोलियाकन्हार, पासलखैरा, केराबोरी, और मालूद में एकतरफा मत मिलें । दिवंगत पिता देवदत्त मिश्रा की गददी अब जनपद सदस्य के रूप में शैलेन्द्र मिश्रा संभालेंगें ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.