अवैध गांजा शराब सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही...
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिला कोरिया के अवैध गांजा शराब सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश प्राप्त होने पर पश्चात थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबार गांजा शराब के संचालन पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के निर्देश मिलने पर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह जिला कोरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक केके शुक्ला द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 22/01/2022 को अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते आरोपी राजकुमार सोनी पिता स्वर्गीय सूरज सोनी उम्र 55 वर्ष तथा अर्जुन सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी बग नच्चा दफाई हल्दीबाड़ी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा परिवहन करते बगनच्चा दफाई पुलिया के पास हल्दीबाड़ी में पकड़ कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया इसी तारतम्य में अवैध महुआ शराब परिवहन करते आरोपी मुकेश देशमुख पिता रामप्रसाद देशमुख निवासी केराडोंल थाना पौड़ी के कब्जे से 11 लीटर अवैध महुआ शराब अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीएल 5195 में परिवहन करते मोहन कॉलोनी में पकड़ गया तथा आरती गोयल पति अशोक निवासी मोहन कॉलोनी हल्दीबाड़ी के कब्जे से अवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक धन साय पैकरा, प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, आरक्षक चंद्र सेन राजपूत, सुरेश गौर, संजय पांडे, अमित जैन ,शाहिद परवेज ,सैनिक रामजी गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.