जिला स्तरीय युवा उत्सव साहित्यिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न
दमोह। डाॅ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 के अन्तर्गत साहित्यिक पक्ष की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वाद-विवाद वक्तृता तथा प्रश्नमंच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके परिणाम इस प्रकार है - वाद-विवाद पक्ष में डाॅ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह प्रथम, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वितीय एवं शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहें। तथा वाद-विवाद विपक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह प्रथम, शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय द्वितीय एवं डाॅ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहें।
तथा वक्तृता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रथम डाॅ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय द्वितीय तथा शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहे।
उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक डाॅ. एन.आर. राठौर, आर.सी. जैन तथा श्रीमति रुबीना डेनियल रहीं। इसके साथ ही प्रश्नमंच प्रतियोगिता में डाॅ. विजय लाल स्मृति महाविद्यालय प्रथम, शासकीय महाविद्यालय हटा द्वितीय, एवं शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहें। सभी विजेताओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. वंदना चरण ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का सफल संचालन युवा उत्सव प्रभारी श्रीमति अपर्णा एरियल ने किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त महाविद्यालयों के दल प्राभारियों के साथ समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में उपस्थिाति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.