जबलपुर नाका परशुराम टेकरी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस
दमोह। जबलपुर नाका परशुराम टेकरी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस के उपलक्ष में महाराज ने कहा कि जैसे मनुष्य के लिए रोज ही भोजन जरूरी है वैसे ही सत्संग जरूरी है वेदों में वर्णन आया है कि पहले के लोग सत्संग से ही आगे बढ़ते हैं और अपने मनुष्य जन्म लेने का लक्ष्य प्राप्त किया है सांसारिक प्राप्ति पदार्थ ऐश्वर्य तो हमें पूर्व से ही निर्धारित है मनुष्य जन्म पाकर के लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति तक पहुंचना है सत्संग से ही संभव है जब तक जप, तप, तीर्थ यात्रा, हवन पूजन, इन सबसे बढ़कर भगवान के नाम का गायन कीर्तन श्रेष्ठ है वैसे ही कलयुग में नाम ही श्रेष्ठ है शास्त्रों में वर्णन आया है कि जितने भक्तों ने भगवान को पाया है। आयोजन समिति पंडित कृष्ण कुमार गर्ग शास्त्री परशुराम टेकरी जबलपुर नाका पुजारी ने अनेक भक्तों से उपस्थिति की अपील की हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.