पखवाड़ेभर के भीतर दूसरी घटना,
नक्सलियों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या
औंधी:- मानपुर ब्लाक के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव कलवर में युवक की नक्सलियों ने पीट-पीटकर कर निर्मम हत्या कर दी। घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की है, कुछ नक्सली कलवर गांव पहुंचे और युवक को घर से ले जाकर सड़क में उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी करने के कारण मौत की सजा देने की बात लिखी है। बुधवार सुबह स्वजन ढूंढते हुए उस ओर पहुंचे, तो उसका शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार मदनवाडा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कलवर में नक्सलियों ने एक युवक की डंडे हाथ मुक्के से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामजी पिता कुल्ला राम गावडे उम्र 30 अपने घर पर सोया था।रात में कुछ नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर कांकेर रोड घुडपाल जाने वाले कच्ची सड़क के नाला के पास ले गये और पुलिस मुखबिरी के शक मे लाठी-डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पखवाड़ेभर के भीतर यह दूसरी घटना
पखवाड़ेभर के भीतर यह दूसरी नक्सल हत्या की वारदात है। कुछ दिन पहले औंधी इलाके के निडेली गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के संदेह में 30 वर्षीय युवक तिजुराम बोगा को घर से उठाकर हत्या कर दी थी।बताया जा रहा है कि नवम्बर 2021 में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्यारहपत्ति क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए. C-60 महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने 27 नक्सलियों का सफाया कर दिया था. इस वारदात से बौखलाए नक्सलियों द्वारा अब ग्रामीणों को मुखबिर बताते हुए ऐसे घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है। भाकपा माओवादी आरकेबी डिवीजन कमेटी द्वारा पर्चे में रामजी गावड़े की हत्या करने की बात लिखी हुई है। बहरहाल नक्सलियों ने एक बार फिर मानपुर इलाके में ग्रामीणों की हत्या करना शुरू कर दिया है। जिसे लोगो मे भय व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.