ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित।
दल्लीराजहरा , 01 जनवरी 2022।
जिला स्तर पर ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर आधारित चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन के्रडा विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से किया गया। के्रडा विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक करना था। जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के स्कूलों मे माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेेकेण्डरी स्तर पर 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2021 तक किया गया।
जिसमें स्कूलों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का चयन कर के्रडा जिला कार्यालय मंे सभी प्रविष्ठियों को जमा किया गया। फाइनल निर्णय हेतु गठित चार सदस्यीय निर्णायक कमेटी द्वारा 28 दिसम्बर 2021 को प्रतिभागियों के प्रविष्ठियों का अंाकलन कर मेरिट आधार पर जिला स्तर पर चित्रकला एवं स्लोगन दोनो ग्रुप ए एवं बी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया गया।
सहायक अभियंता ने बताया कि गु्रप ए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान त्रिषा वारे, द्वितीय स्थान जया रानी, तृतीय स्थान कनिष्क यादव, गु्रप बी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव यदुवंशी, द्वितीय स्थान दीपिका गावरे, तृतीय स्थान मेहुल देवांगन ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार ग्रुप ए स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया साहू, द्वितीय स्थान तृप्ति साहू, तृतीय स्थान निशा गौर, गु्रप बी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश कुमार आर्य, द्वितीय स्थान लीना भुआर्य, तृतीय स्थान वैष्णवी गौर ने प्राप्त किया।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.