Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 16, 2022

कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पौधा रोपण रक्षित केंद्र कोरबा में लगाए गए पौधे*

 *कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पौधा रोपण रक्षित केंद्र कोरबा में लगाए गए पौधे*

 कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया  पौधा रोपण रक्षित केंद्र कोरबा में लगाए गए पौधे


▪️पूरे परिसर में हरियाले लाने की योजना  ।रक्षित केंद्र कोरबा में आज दिनांक 16.01.2021को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में परेड ग्राउंड व स्पोर्ट्स ग्राउंड के चारों तरफ पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्षित केंद्र एवं थाना चौकी से उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बॉटल पॉम और अशोक के 130 पौधों का रोपण किया गया। 


पुलिस अधीक्षक पटेल ने इस मौके पर बताया कि रक्षित केंद्र में हरियाली और परिसर की सुंदरता को ध्यान को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पुलिस लाइन परिसर में 240 फेमिली क्वार्टर है। जिसमें निवासरत महिला, पुरुषों और बच्चों के फिटनेस के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड भी बनाया गया है। ग्राउंड में 200 मीटर का रनिंग ट्रेक, एक्सरसाइज के लिए हस्तचाल, बीम,  सीटअप बार, पैडलबार, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक इत्यादि खेल की सुविधा है। पूरे परिसर में पेड़ लगाकर हिरयाली लाने की योजना है । इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा  योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक  अनथ राम पैकरा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक  रामेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बालको  राकेश मिश्रा, पुलिस सहायता केंद्र रामपुर  राजीव श्रीवास्तव, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित रक्षित केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad