वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस थाना सिहोनियां जिला मुरैना में कार्यवाही 24 घंटे के अंदर चोरी गयी एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद आरोपी गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज़ ब्यूरो चीफ मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना आशुतोष बागरी द्वारा जिले में वाहन चोरों की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया अति . पुलिस अधीक्षक महोदय राय सिह नरवरिया एवं डीएसपी महिला प्रकोष्ठ महोदय मुरैना प्रियंका मिश्रा के मार्ग दर्शन में वाहन चोरों पर कार्यवाही हेतु मार्ग दर्शन प्राप्त हो रहा था दिनांक 21/2/2022 को राजावत होटल खडियाहार से एक अज्ञात चोर एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया था संपूर्ण घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी
जिस पर थाना सिहोनियां में अपराध क्र 28/2022 धारा 379 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दौराने विवेचना सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुपों में तथा मुखबिरों को डाले गये इसी तारतम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि वीडियों में देखा गया व्यक्ति थाना दिमनी क्षेत्र के ग्राम छिछावली का है मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम खडियाहार से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गयी मो.सा. को आरोपी की निशादेही पर ग्राम छिछावली थाना दिमनी से जप्त किया गया | उक्त सराहनीय कार्य मे उप निरी पवन सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सिहोनियाँ , उप निरी कार्यवाहक जेएस भदोरिया सउनि ० धनपाल सिंह सउनि ० कोक सिंह आर 433 राहुल सिह सिकरवार , आर 319 राहुल सिंह राजावत आर 986 उपेन्द्र सिंह आर 33 सुनील सिंह आर 375 जितेन्द्र आर 1214 योगेश जाट आर 1333 शैलेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.