मुरैना पुलिस व्दारा शहर मे एटीएम काटकर रुपये चोरी करने वाला आरोपी किया गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज़ ब्यूरो चीफ मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की खास रिपोर्ट
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्रीमान राजेश चावला जी के शहर में हुई एटीएम काटकर रुपये चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु दिये गये निर्देशों के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्रीमान आशुतोष वागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिह नरवरिया के व्दारा जिले में एक एसआईटी टीम श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिह के मार्ग दर्शन में गठित की गयी थी । दिनांक 17.12.21 को फरियादी दिव्य कुमार राय एव दिनांक 14.2.22 को फरियादी वीपेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र पोहब सिंह तोमर ने थाना सिविल लाईन एव थाना कोतवाली मुरैना में अज्ञात आरोपियो व्दारा एटीएम काटकर पैसे चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी । जिस पर थाना सिविल लाईन मुरैन में अपराध क्रमांक 810/21 धारा 457,380 ता ० हि ० एव थाना कोतवाली मुरैना मे अपराध क्रमांक 151/22 धारा 457,380 ता o हि 0 का कामय कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सन्देहियो आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम अंदरोला थाना हथीन जिला पलवल , शहजाद निवासी ग्राम मसीद जिला नूह मुवारिक पुत्र नूर मोहम्द निवासी ग्राम अंदरोला , खुर्शीद पुत्र मदारी निवासी अंदरोला जिला पलवल हरियाणा के व्दारा घटना घटित किये जाने की सम्भावना होने से उक्त सन्देहियों की तलाश पतारसी एव घटना के पूछताछ करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में गठित एसआईटी टीम जिला पलवल हरियाणा रवाना हुई उक्त सन्देहियों की तलाश हेतु मुखविर लगाये गये थे । जिस पर सन्देहियो को म.प्र . पुलिस के आने की सूचना मिलने से उक्त सन्देही घर से रुपोश हो गये थे । जिस कारण से एसआईटी टीम वापस मुरैना आते समय पुनः मुखविर व्दारा विश्वनीय सूचना प्राप्त होने से एसआईटी टीम व्दारा सीआईए होडल टीम को साथ लेकर थाना हथीन पहुचे हथीन थाने के स्टाफ को हमराह लेकर हथीन थाने के अंतर्गत ग्राम अंदरोला सन्देही खुर्शीद के घर के पास पहुचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करते हुये भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स के साथ घेरावन्दी कर तत्तपरता से पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के सम्बंध में पूछताछ की गयी जिस पर सन्देही व्दारा मुरैना मे अपने अन्य साथियों के साथ एटीएम काटकर घटना घटित करना एव मुरैना के अलावा ग्वालियर एव अन्य शहर एव राज्यों में भी एटीएम काटने की घटना घटित करना स्वीकार किया । सन्देही से चोरी गये माल की वरामदगी एव अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली योगेन्द्र सिंह जादौन निरी . विनय यादव . उनि . अरुण कुशवाह , उनि , मनमोहन सिह , उनि . सचिन पटेल , उनि . राममन्त्र गुप्ता प्रआर 648 गजेन्द्र सिह प्रआर 547 अनिल दौहरे प्रआर 765 सुनील यादव , प्रआर 179 अवनीश शर्मा प्रआर 855 सत्यवीर सिह , आर सतेन्द्र गुर्जर , आर मुनेन्द्र सिंह , आर 261 जितेन्द्र तोमर , आर . 17 संजय सिंह गुर्जर , आर 612 शिवप्रताप सिह , आर 167 कुलदीप आर 07 रविन्द्र सिह , आर 1018 रामकिशन सिह , आर 196 अवधेश सिह , आर 1023 शेर सिह , आर 1027 सोनेद्र सिह , आर ( CS 234 सर्वजीत सिह आर . रवि पटेल , आर अजीत , आर 551 राहुल की सराहनीय भूमिका रही । A :
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.