जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याये 47 आवेदकोंने अपनी समस्याओ को लेकर दिये आवेदन
बालाघाट।प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 01 फरवरी 2022 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमति अंजना जैतवार, श्रम विभाग के श्री पिछोड़े एवं खेल एवं युवा कल्याण के अधिकारी ने अपनी समस्यायें लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये । आज की जनसुनवाई में कुल 47 आवेदक अपनी समस्यायें एवं शिकायतें लेकर आये थे।
जनसुनवाई में ग्राम निलजी का भेजलाल खरोले शिकायत लेकर आया था कि उसका नाम गांव के सर्वे सूची में 68 वें क्रमांक पर दर्ज है। लेकिन उसे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जबकि उसके बाद के क्रमांक वालों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। अत: उसे भी आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। किरनापुर तहसील के ग्राम सिवनीकला का रामप्रसाद डोरस भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उसका कहना था कि उसका स्वयं का मकान नहीं है और उसे किसी अन्य के टूटे फूटे मकान में रहना पड़ रहा है। किरनापुर तहसील के ग्राम खारा का शशिकपूर गेडाम भी आवास योजना का लाभ पात्रता सूची में होने के बाद भी पिछले 05 सालों से उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था।
जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम कड़ता का चंदन चौधरी बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर आया था। वारासिवनी तहसील के ग्राम आलेझरी की अंजना जगने अपनी पुत्री का विवाह होने के बाद उसे श्रमिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सहायता राशि दिलाने की मांग लेकर आयी थी। बैहर तहसील के ग्राम खोलवा की कुमेश्वरी कटरे अपने पति की मृत्यु हो जाने के कारण अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग लेकर आयी थी। कुमेश्वरी का कहना था कि उसके पति चिमनलाल कटरे बिरसा विकासखंड की प्राथमिक शाला भटलई में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ थे। 30 जुलाई 2021 को सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है। लेकिन उसे अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है।
जनसुनवाई में ग्राम पायली का हिरदेराम यादव वर्ष 2017 में आटो रिक्शा के लिए स्वरोजगार योजना में ऋण प्राप्त हुआ था। लेकिन उसे अब तक शासन की योजना के अंतर्गत अनुदान नहीं मिला है। अत: उसे अनुदान का लाभ दिलाया जाये। खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा का फुलीचंद नगपुरे किडनी खराब होने के कारण उपचार के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर आया था। ग्राम आवलाझरी का रमेश नगपुरे शिकायत लेकर आया था कि उसका माह दिसंबर 2021 का बिजली बिल 4874 रुपये का आया है। रमेश का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है और इतनी बिजली की खपत नहीं करता है कि उसका बिली इतना अधिक आये। अत: उसका बिजली बिल कम कराया जाये। कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव के दिलीप कुमार पांडेय अपनी पत्नी श्रीमती सविता गढ़पांडे की 18 अप्रैल 2021 को कोरोना से मृत्यु हो जाने के बाद भी अब तक उसे राहत राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.