राजनांदगांव रेवाडीह वार्ड में बापू के पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि सभा आयोजित।
बापू ने संपूर्ण विश्व को सत्य एवं अहिंसा का मार्ग दिखाया-गामेन्द्र नेताम
रेवाडीह वार्ड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन वार्ड कार्यालय में किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न.पा. नि. व आदिवासी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गामेन्द्र नेताम,शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश यादव, वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।जिसमें सर्वप्रथम बापू के तैल चित्र पर माल्यर्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके जीवनकाल के योगदान को याद किया गया।
इस श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति गामेन्द्र नेताम ने कहा कि बापू ने पूरे विश्व मे सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया, जिनके बताये मार्ग पर चलकर ही पूरे विश्व एवं भारतवर्ष का कल्याण संभव है।इस श्रंद्धाजलि सभा को शहर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि बापू के सिद्धान्तों पर चलकर ही भारतवर्ष का कल्याण संभव है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के युवा सांथी मनीष बैस, ठाकुर राम साहू, टीकेश यादव,मनोहर सिन्हा, जीतू साहू, पिंटू श्रीवास, नरेंद्र ओटी, छोटु साहू, सोनू राजपूत, गोपाल यादव, सतीष साहू, भगवान दास यादव, मोनु राजपूत, हिमान्शु ठाकुर, देशांक ठाकुर संहित वार्डवासी उपस्थित थे।उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.