थाना गुण्डरदेही मे जुआ एक्ट के तहत 6 आरोपी गिरफ्तार पकड़े गए सभी आरोपी गुण्डरदेही से , थाना देवरी व गुरूर मे भी आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
गुण्डरदेही । दिनांक - 01.02.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशानुुसार लघु अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही किया जा रहा है इसी अभियान के तहत थाना गुण्डरदेही मे 13 जुआ एक्ट एवं थाना देवरी व गुरूर मे आबकारी एक्ट के तहत् पुलिस स्टॉफ द्वारा अपने थाना क्षेत्र में रेड की कार्यवाही किया गया
जुआ खेलते नगदी रकम-3650/-रूपये के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
01.थाना गुण्डरदेही:- अपराध क्रमांक 20/2022 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपीः-
(1) मो.सद्दाम पिता स्व. मो. सफीक उम्र 26 वर्ष वार्ड क्र.14 थाना-गुण्डरदेही
(2) कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड क्र.13 गुण्डरदेही
(3) दीपक सोनकर पिता भागवत सोनकर उम्र 33 वर्ष सा.वार्ड क्र.07 गुण्डरदेही
जप्ती - 52 पत्ती ताश व नगदी रकम 1920 /-रुपयें
01.थाना गुण्डरदेही:- अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 13 जुआ एक्ट आरोपीः-
(1) नरेन्द्र सोनकर पिता लालू राम सोनकर उम्र 49 वर्ष सा.वार्ड क्र.08 थाना-गुण्डरदेही
(2) सोनू निषाद पिता बिसाहू निषाद उम्र 25 वर्ष सा. वार्ड क्र.12 गुण्डरदेही
(3) पुखराज सतनामी पिता शत्रुधन सतनामी उम्र 26 वर्ष सा.वार्ड क्र.11 गुण्डरदेही
जप्ती - 52 पत्ती ताश व नगदी रकम 1730 /-रुपयें
अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए 01 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही
01. थाना देवरी:- अपराध क्रमांक 20/2022 धारा 34 (2) आब.एक्ट आरोपी
(1) रीना बाई विश्वकर्मा पति चंदू उम्र 33 वर्ष सा. भंडेरा थाना देवरी जिला बालोद।
जप्ती -144 पौव्वा देशी प्लेन शराब जुमला 25,920 एम.एल. किमती 11,520/-रूपये
अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए 01 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही
01. थाना गुरूर:-अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 36 (सी) आब.एक्ट आरोपी
(1)अफताफ खान पिता मोहम्मद रज्जाक खान उम्र 21 साल सा. वार्ड क्र.06 पुरूर थाना गुरूर।
जप्ती -04 पौव्वा देशी प्लेन शराब जुमला 820 एम.एल. किमती 370/-रूपये ।
इसी प्रकार थाना बालोद:- आरोपी आई 10 कार क्र. C.G. 04 DE 2511 का चालक के द्वारा अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंक्ट कर चोट पहुंचाने की घटना की रिपोर्ट प्रार्थी धनश्याम कुम्भकार पिता स्व.उदय राम उम्र 35 वर्ष सा.ओरमा द्वारा किये जाने पर अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.