पिछले दिनों 130 बकाया दारों को निगम कार्रवाई कुर्की वारंट से घबराए बकायादार जमा कर रहे टैक्स.....
दुर्ग / 1 फरवरी। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर वर्षों से टैक्स नहीं जमा करने वाले लोगों के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है राजस्व विभाग ने कुर्की वारंट जारी किया.इससे बकायादार घबराए डरे हुए हैं.
टैक्स जमा करने नगर निगम पहुंच रहे हैं. इन पर निगम सख्ती से नकेल कसने की तैयारी में है. अब तक बकायादारों से 777,643 की राजस्व वसूली हुई है. निगम ने बकायादारों से कहा है कि कुर्की की नौबत आने के पहले वे टैक्स जमा कर दें नही तो कुर्की की जिम्मेदारी आपकी होगी।
पिछले दिनों 130 बकायादारों को निगम कार्रवाई,कुर्की वारंट से घबराए बकायादार जमा कर रहे टैक्स नगर निगम प्रशासन द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था और उन्हें तय समय के भीतर टैक्स जमा करने कहा था
निगम राजस्व विभाग के अधिकारी नारायण यादव और संजय मिश्रा ने निगम एवं घर पहुँचकर करदाताओं से 777,643 रुपए राजस्व की वसूली हितग्राहियों से की है,
जिसे निगम कोष में जमा किया गया।
लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.