जिला पेंशन फोरम की बैठक में पेंशनर्स की समस्या पर की गई चर्चा
बालाघाट।आज 05 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला पेंशन फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों की पेंशन संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी श्री अंजनीश पन्द्रे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित मरावी, सभी विभागों के अधिकारी, बैाक के अधिकारी, पेंश्नर्स एसोसियेशन एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तय समय सीमा में तैयार किये जायें और न्यायालय में लंबित प्रकरणों को छोड़कर शेष प्रकरणों में नियमों के अनुसार समय सीमा में उनके, ग्रेज्युटी, जीपीएफ, जीआईएस, अवकाश नगदीकरण आदि स्वत्वों का भुगतान किया जाये। पेंशन प्रकरण तैयार करते समय कर्मचारी हित में नियमों के अनुसार निर्णय लिया जाये। सेवानिवृत्ति के साथ ही कर्मचारी को पीपीओ का वितरण हो जाना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि लालबर्रा की भृत्य गोमती पन्द्रे के सेवानिवृत्त होने के बाद अब तक उनके अवकाश नगदीकरण का भुगतान नहीं किया गया है। कृषि विभाग से सेवानिवृत्त 80 वर्षीय बीआर टेंभरे को 80 वर्ष से अधिक की आयु के होने के कारण 20 प्रतिशत अधिक पेंशन का भुगतान नहीं मिल रहा है। वैनगंगा संभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री आर के शुक्ला के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीपीएफ, जीआईएस, अवकाशनगदीकरण का 03 माह में भुगतान हो जाना चाहिए। इससे अधिक समय लगने पर ब्याज सहित राशि का भुगतान होना चाहिए। इसी प्रकार मृत हो चुके कर्मचारी से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.