नोडल अधिकारी द्वारा धान समिति बंजारीडांड का निरीक्षण.....।
खबर कोरिया जिले से है जहां आज हमारी टीम कोरिया जिले के बंजारीडांड धान समिति का जायजा लेने पहुंची जहां नोडल अधिकारी राजकुमार कोले द्वारा धान समिति बंजारीडांड का निरीक्षण करते हुए पाया गया।
नोडल अधिकारी राजकुमार कोले ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजारीडांड समिति मे किसी भी प्रकार की अनियमितताएं नहीं पाई गई हैं सभी कार्य शासन के नियम अनुसार कराए जा रहे हैं तथा समिति की ओर से किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि आज की तारीख में 28931 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है तथा मिल को जारी धान की मात्रा 5470 क्विंटल है तथा धान का उठाव कराने हेतु शासन से निवेदन किया।
बंजारीडांड समिति प्रबंधक श्री संजय सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहां की शासन के द्वारा धान खरीदी में सात दिवस की वृद्धि की गई है सभी किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि सभी किसान सत्यापन कराकर समय से पूर्व अपने ध्यान को समिति तक लाकर बेचे।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.