Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 2, 2022

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब जुआ सट्टा व कबाड़ के कारोबार एवं संचालन पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के सख्त निर्देश.....।

 

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब जुआ सट्टा व कबाड़ के कारोबार एवं संचालन पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के सख्त निर्देश.....।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध शराब जुआ सट्टा व कबाड़ के कारोबार एवं संचालन पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिस पर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं श्री श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक के के शुक्ला द्वारा टीम गठित कर दिनांक 12 2022 को थाना चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत हल्दीबाड़ी निवासी देवराम बुनकर पिता सोमार सहाय द्वारा सट्टा पट्टी काटते हुए पाए जाने से थाना में धारा 4 (क) जुआं एक्ट की  कार्यवाही की गई तथा अवैध महुआ शराब की बिक्री हेतु परिवहन किए जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही  कर मुन्ना अगरिया उर्फ भंटा पिता मोहित रामनगरिया निवासी इंदिरानगर बड़ा बाजार के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना चिरमिरी में 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते हुए पाए जाने से मंगलदास राम दास निवासी हल्दीबाड़ी संतोष कुमार पिता स्वर्गीय जाट निवासी गोदरी पारा वंश कुमार पिता स्वर्गीय निवासी मनोज कुमार पिता परमानंद दास निवासी अनिल कुमार चौहान निवासी दिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई संपूर्ण कार्यवाही में स च नि चेतन राम रजवाड़े , जे डी मिंज , प्रधान आरक्षक सुरसेन तिर्की प्रधान आरक्षक प्रेम प्रवीण लकड़ा प्र आर. पियूष एक्का  महिला प्रधान आरक्षक सुनीता  आरक्षक कमलेश सोनवानी संजय सिंह अशोक मलिक चंद्रसेन सिंह अमित जैन सैनिक रत्नेश्वर राम जी का सराहनीय योगदान रहा क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*

*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad